-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः मनाली -लेह मार्ग पर दारचा के पास गिरा ट्रक, दो लोगों की मौत
केलांग। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। प्रदेश के दुर्गम जिला लाहुल स्पीति से सड़क हादसे की खबर मिली है। मनाली- लेह मार्ग पर दारचा के पास आज सुबह एक ट्रक (HP-28-20-6069) खाई में गिर गया।
इस हादसे में ट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।हादसे की सूचना मिलने के बाद केलंग पुलिस से घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। एसपी केलंग मानव शर्मा ने बताया कि दारचा के पास हादसे की सूचना मिली है। हादसे के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page