- Advertisement -
नाहन/ कुल्लू। जिला सिरमौर के तहत शिलाई उपमंडल के नैनीधार में चारा लेने गए व्यक्ति की गिरने से मौत ( Death) हो गई जबकि कुल्लू ( Kullu) में एक युवक ने फंदा लगा लिया। उपमंडल शिलाई की ग्राम पंचायत नैनीधार के 58 वर्षीय एक व्यक्ति ढांक में गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान रामभज पुत्र प्रेमु निवासी गोवाह गांव, नैनीधार के रुप में हुई है। रामभज पशु चारे के लिए जंगल( Forest) गया था। शाम को घर वापस नहीं पहुंचने पर लोगों ने उसकी तलाश की। बुजुर्ग को तलाश करते हुए वह टीपरा ढांक से नीचे गिरा हुआ मिला। इसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने सैंकड़ों फुट नीचे खाई में गिरे शव ( Dead body)को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजी। उधर एएसपी वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में 24 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र तावे राम निवासी तूंग ने फंदा लगा लिया। आत्महत्या( Suicide) के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। थाना प्रभारी बंजार नरेश कुमार शर्मा का कहना है कि यह घटना बंजार उपमंडल के दूर दराज क्षेत्र तूंग में हुई है और पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया है। जल्द ही पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना के हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए काम कर रही है।
- Advertisement -