-
Advertisement
हिमाचलः ट्रैक्टर से गिरा कामगार, तेज रफ्तार बाइक से हुई टक्कर
पांवटा साहिब। पांवटा साहिब में दिन प्रतिदिन सड़क हादसे( Road accident) बढ़ रहे है। अब 2 अलग-अलग मामलों में 3 लोग घायल( 3 people injured)हुए है। पुलिस दोनों ही मामलों में जांच में जुटी है। पहला मामला माजरा पुलिस थाना (Majra Police Station) के अंतर्गत सामने आया है। यहां माजरा चौक पर एक ट्रैक्टर से गिरने के कारण यूपी से ताल्लुक रखने वाला एक कामगार बुरी तरह आए घायल हो गया। जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय बबलु पुत्र कैलाश निवासी गांव रसुलपुर, यूपी उत्तर प्रदेश यहां आसिफ ठेकेदार गांव मेलियों पांवटा साहिब के पास काम करता है। उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि यह करीब 7-8 से गांव मेलियों में ठेकेदार आसिफ के पास मिक्सर मशीन पर लेबर का काम करता है। जब देर रात यह मेलियों से एक ट्रैक्टर में लिफ्ट लेकर माजरा जा रहा था, तो इसी बीच जब यह लोग माजरा चौक पर पहुंचे, तो इसने ट्रेक्टर चालक को ट्रेक्टर रोकने के लिए कहा। चालक ने ट्रैक्टर को रोका और जैसे ही यह उतरने लगा, तो ट्रैक्टर चालक ने एकदम से ट्रैक्टर चला दिया और यह नीचे गिरकर बेहोश हो गया। गिरने से उक्त व्यक्ति के दोनों टांगों में गंभीर चोटें आई है। घायल व्यक्ति की शिकायत पर माजरा पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-हिमाचलः गगरेट में पुलिस ने पंजाब निवासी युवक से पकड़ा चिट्टा
दूसरे मामले में तेज रफ्तार बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर
सड़क हादसे का दूसरा मामला पांवटा साहिब के कॉलेज मार्ग पर भास्कर कॉलोनी(Bhaskar Colony) के समीप ल पेश आया। यहां एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने अन्य बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के कारण बाइक सवार दंपत्ति नीचे गिर गए और महिला को सिर पर चोट आई है। जबकि पति को भी हल्की चोटें आई है। जानकारी के अनुसार सुरेश तोमर पुत्र इन्द्र सिंह तोमर निवासी बल्दुआ गांव कमरउ, जिला सिरमौर ने पुलिस को बताया कि वह पत्नी के साथ अपने रिश्तेदार के पास डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब भास्कर कॉलोनी जा रहाथा। जब यह कॉलेज रोड से भास्कर कॉलोनी की तरफ मुड़े तो डिग्री कॉलेज की तरफ से तेज रफ्तार से आई बाइक सवार ने इन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक पर पीछे बैठी उसकी पत्नी बबीता देवी नीचे गिर गई ओर उसका सिर पक्की सड़क पर लगने के कारण सिर से बहुत खून बहने लगा। बाइक को टक्कर मारने वाला बाइक चालक तेजी से उठा और मौके से फरार हो गया। यह सड़क दुर्घटना तेज रफ्तार बाइक सवार की लापरवाही व गलत दिशा में चलने के कारण हुई है। दोनों सड़क हादसों की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों मामलों में मामले दर्ज कर लिए गए है और जांच जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group