- Advertisement -
गोहर। उपमंडल गोहर के पंचायत नोण के पठान के जंगल (Forest) में बुधवार दोपहर अचानक आग (Fire) लग गई। मेहठाना बीट के चीड़ का जंगल होने के कारण आग ने कुछ ही समय में रौद्र रूप धारण कर लिया और सड़क पर खड़े दो वाहनों (Vehicles) को अपनी चपेट में ले लिया। इस आग से सड़क पर खड़े दोनों वाहन पूरी तरह से जल कर राख हो गए।
जानकारी के अनुसार पठान गांव के नंद किशोर पुत्र शिविया ने सड़क के किनारे अपनी बाइक और स्कूटी खड़ी कर रखी थी। इस दौरान जंगल में भड़की आग इतनी जल्दी फैली कि उसने कुछ ही समय में दोनों गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और जलाकर राख कर दिया।
ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना तुरंत वन विभाग (Forest Department) व गोहर पुलिस (Gohar Police) को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वन विभाग ने अग्निशमन केंद्रों को भी आग लगने की सूचना दे दी है। लेकिन, अग्निशमन की गाड़ियां अभी तक मौके पर नहीं पहुंची हैं। एसडीएम गोहर (SDM Gohar) अनिल भारद्वाज ने बताया कि अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया है और प्रशासन की ओर से विभाग के कर्मचारियों को स्पॉट पर भेजा गया है।
- Advertisement -