- Advertisement -
करसोग। घर की पुताई के लिए लाल मिट्टी निकाल रहे दो युवकों पर पहाड़ी से मलबा गिरा, जिसमें दब कर दोनों की मौत (Death) हो गई। सूचना मिलने पुलिस मौके पर पहुंचीऔर शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
जिला मंडी के करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत नांज के दो .युवक मोहम्मद अली (23) पुत्र गुलजार और सादिक (23) पुत्र शुक्रद्दीन पहाड़ी के नीचे घर के लिए लाल मिट्टी खोद रहे थे। उसी समय पहाड़ी दरकी और दोनों मिट्टी के नीचे दब गए। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना तुरंत पुलिस (Police) को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को निकालकर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमॉर्टम (Postmortem) करवाने के उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दोनों युवक पड़ोसी बताए जा रहे है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, मामले की पुष्टि करसोग के डीएसपी अरुण मोदी ने की है। उन्होंने बताया है कि मिट्टी के नीचे दबने से दोनों युवकों की मौत हुई है।
- Advertisement -