- Advertisement -
नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) से एक दिल दहलाने वाले मामला सामने आया है। मेघानीनगर इलाके में मेघानीनगर इलाके में एक परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें 20 दिन की नवजात बच्ची (20-day-old girl child) की मौत (killed) हो गई। बताया गया कि बदमाशों ने मां की गोद में सो रही 20 दिन की नवजात के सिर पर लाठी से वार किया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, बदमाशों (goons) ने पुरानी रंज़िश के कारण परिवार की महिलाओं पर हमला किया।
पुलिस ने शुक्रवार को सतीश पटनी और हितेश मारवाड़ी को हत्या और दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। हालांकि तीन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। पुलिस द्वारा बताया गया कि वे गुरुवार देर रात घर में घुस गए और तीनों महिलाओं को पुरानी दुश्मनी के कारण लाठी से मारना शुरू कर दिया। उन्होंने बच्ची खुशबू (लक्ष्मी की बेटी) के सिर पर भी वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा बताया गया कि अन्य तीन हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे। पुलिस उपायुक्त नीरज बडगुजर ने कहा कि गिरफ्तार किए गए दोनों लोग स्थानीय गुंडे थे। बता दें कि सतीश पट्टनी पर हमला करने सहित लगभग 10 आपराधिक मामले हैं। बाकी तीन दोषियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई हैं।
- Advertisement -