-
Advertisement
सोलन में परिवार के साथ मतदान करने पर रेस्टोरेंट में मिलेगा 20% डिस्काउंट
Lok Sabha Election 2024: सोलन। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर वोट प्रतिशतत्ता (Vote Percentage) को बढ़ाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन सोलन ने एक नई मुहिम स्वीप कार्यक्रम के तहत शुरू की है, जिसमें सोलन के होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ मिलकर मतदान (Vote) के लिए थीम EAT PURE VOTE FOR SURE को आज से शुरू किया गया है। इस मुहिम (Campaign) के माध्यम से लोगों को संदेश दिया जा रहा है कि वह अच्छा खाना खाए और वोट देने भी 1 जून को जरूर जाए, इसके लिए सोलन (Solan) के 20 होटल और रेस्टोरेंट मालिकों के साथ अभियान की शुरुआत जिला प्रशासन ने की है, जिसमें 1 जून को पूरे परिवार के साथ मतदान करने वाले लोगों को लंच, डिनर करने पर 20% का डिस्काउंट (Discount) दिया जाएगा।
भारी संख्या में लोग आगे आए और मुहिम का लाभ उठाएं
डीसी सोलन मनमोहन शर्मा (Manmohan Sharma) ने बताया गया कि 1 जून को मतदान करने के लिए लोग भारी संख्या में आगे आए और इस मुहिम का भी लाभ उठाएं। डीसी सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि लगातार स्वीप कार्यक्रम के तहत लोगों को मतदान करने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है और युवा मतदाताओं से भी मतदाता पहचान पत्र बनाने का आग्रह लगातार किया जा रहा है। वहीं अब होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ मिलकर एक अभियान की शुरुआत की गई है जिसमें EAT PURE VOTE FOR SURE का नारा दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज से ही होटल और रेस्टोरेंट के लोग अपने जो बिल होंगे उस पर भी स्टाम्प के माध्यम से लोगों से वोट करने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के माध्यम से लोगों में मतदान करने के प्रति जागरूकता आएगी।