- Advertisement -
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) सरकार ने 20 और अलगाववादियों को घाटी से उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की कैद में आगरा सेंट्रल जेल (Agra Central Jail) ट्रांसफर किया है। बताया गया कि इन अलगावदी कैदियों को शुक्रवार को एयरफोर्स के विशेष विमान से एयरलिफ्ट कर आगरा जेल शिफ्ट किया गया है। इससे पहले गुरुवार को करीब 70 आतंकवादियों और कट्टर पाकिस्तान समर्थक अलगाववादियों (terrorists and separatists) को हटाकर आगरा (Agra) भेज दिया गया था।
दरअसल, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधान हटा लिए हैं और राज्य का पुनर्गठन कर इसे केंद्र-शासित प्रदेश बना दिया है। यहां उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच तनहाई बैरकों में रखा जायेगा। सूत्रों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से बड़ी संख्या में बंदियों को यूपी की जेलों में भेजा जाना था, लेकिन यहां पहले से ही जेलों में क्षमता से दोगुने बंदी है। इसलिए जेल प्रशासन ने ज्यादा संख्या में बंदियों को लेने से मना कर दिया है। इन बंदियों की पहचान गुप्त रखी गई है। पुलिस-प्रशासन से लेकर खुफिया विभाग हाई अलर्ट है। उच्च स्तर पर सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिये गये हैं। आगरा के डीएम व एसएसपी को जेल की सुरक्षा-व्यवस्था परखने के निर्देश भी दिये गये। जेल अधिकारी भी चप्पे-चप्पे पर नजर रख रहे हैं।
- Advertisement -