-
Advertisement
J&K में गुरुवार को मिले 20 नए Corona मरीज़, 427 पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा
श्रीनगर। पूरे भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (योजना) रोहित कंसल के अनुसार, गुरुवार को (शाम 5 बजे तक) कोरोना वायरस संक्रमित 20 नए मरीज़ मिलने के बाद केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 427 हो गई है। उन्होंने बताया कि नए मामलों में 1 जम्मू डिवीज़न और 19 कश्मीर डिवीज़न के हैं। वहीं, जम्मू-कश्मीर में संक्रमण से 5 लोग मरे हैं।
उन्होंने आगे बताया कि जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की निगरानी के लिए स्वास्थ्य निधि कोविड-19 हेल्थ एप जारी करेगी। राज्य में संक्रमण से निपटने के लिए 10 लाख की आबादी पर रोजाना 703 लोगों की जांच हो रही है, जबकि शुरुआत में यह 77.5 प्रति दस लाख थी। देश के राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में यह उपलब्धि हासिल करने वाला जम्मू कश्मीर दूसरा राज्य है। रोहित कंसल के अनुसार पूरे राज्य में 1.20 करोड़ मास्क बनाए जा रहे हैं, जो परिवारों को निशुल्क व अन्य लोगों को सब्सिडी के आधार पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। शुरू में 50 टेस्ट कर रहे थे और गत रोज 700 से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। दो और लैब स्थापित की जाएंगी। जिलों में सैंपल जमा करने के लिए केंद्र स्थापित किए गए हैं। रैपिड कोविड टेस्टिंग के लिए 24 हजार किट जम्मू कश्मीर को मिल चुकी हैं।