- Advertisement -
नूरपुर। हिमाचल (Himachal) में बढ़ती बेरोजगारी पर लिमिटेड कंपनियों ने कुछ हद तक रोक लगा दी है। यह कंपनियां लगातार युवाओं रोजगार मुहैया करवा रही है। ऐसी ही एक लिमिटेड कंपनी (limited Company) करीब 100 युवाओं को रोजगार देगी। इसके लिए 20 नवंबर को साक्षात्कार (Interview) लिए जाएंगे। यह साक्षात्कार उप रोजगार कार्यालय नूरपुर में आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला ने दी है। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर, 2020 को सुबह 10 बजे उप रोजगार कार्यालय नूरपुर (Deputy Employment Office Nurpur) में वर्धमान स्पिनिंग एंड जनरल मिल, समराला-चंडीगढ़ रोड़, लुधियाना द्वारा 100 पदों के लिये साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।
इन पदों के लिये 18 से 28 वर्ष के पांचवी व इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) वाले आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 7800 से 12 हजार रुपये का वेतन और हॉस्टल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आवेदक साक्षात्कार के समय दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ व अपने मूल प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। इस साक्षात्कार के लिये कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिये दूरभाष नंबर 81466-25376 पर संपर्क किया जा सकता है।
- Advertisement -