- Advertisement -
ऊना। जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department), बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 20 पद भरे जाने हैं। यह जानकारी देते हुए अधिशाषी अभियंता गगरेट प्रवीन शर्मा ने बताया कि इन 20 पदों में पैरा पंप ऑपरेटर (Para Pump Operator) के 4 पद, पैरा फिटर के 2 पद और बहुउद्देशीय वर्कर के 14 पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18-45 निर्धारित की गई है तथा योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र पर 27 जुलाई सायं 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवीन शर्मा ने बताया कि पैरा पंप ऑपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास सहित मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रिशीयन/वायर मैन/डीजल मैकनिक/ पंप मैकनिक/मोटर मैकेनिक/पंप ऑपरेटर-कम-मैकेनिक में सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course) उत्तीर्ण हो अथवा दसवीं के साथ सरकार के कौशल विकास योजना के तहत उक्त ट्रेडज में सर्टिफिकेट धारक हो।
उन्होंने बताया कि पैरा फिटर के पद के लिए प्रार्थी का दसवीं पास और फिटर/प्लंबर में आईटीआई (ITI) उत्तीर्ण होना जबकि बहुद्देशीय वर्कर के लिए मिडल स्कूल पास होना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के पास हिमाचल बोनाफाइड (Himachal Bonafide) होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि चयनित पैरा पंप ऑपरेटर और पैरा फिटर को प्रति माह 4000 रुपये, जबकि बहुउद्देशीय वर्कर को प्रति माह 3000 रुपये बतौर मानदेय दिया जाएगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01976-241139 पर संपर्क कर सकते हैं।
- Advertisement -