-
Advertisement
सांसद किशन कपूर की पत्नी के लिए बदले नियम, डिप्टी डायरेक्टर कांगड़ा लगाईं
शिमला/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश सरकार (Himachal Pradesh Government) ने सूबे में कार्यरत 20 प्रिंसिपल (Principal) को प्रमोट कर उपनिदेशक (Deputy Director) बना दिया है। प्रमोशन (Promotion) देने के साथ ही इनकी तैनाती के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस सारी तैनातियों के बीच हियामचल प्रदेश के पूर्व मंत्री रहे और वर्तमान में सूबे की कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से सांसद किशन कपूर की पत्नी रेखा देवी की तैनाती नियम बदलकर की गई है।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच Himachal में 2196 शिक्षकों और गैर शिक्षकों ने करवाई Transfer
दरअसल सांसद की पत्नी को ट्रांसफर पॉलिसी में रिलैक्सेशन देते हुए धर्मशाला में ही वापस से तैनाती दे दी गई है। आमतौर पर इस तरह का प्रमोशन पाने वाले व्यक्ति का ट्रांसफर दूसरे जिले में कर दिया जाता है, लेकिन सांसद किशन कपूर की पत्नी के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। बता दें कि रेखा देवी अतिरिक्त सचिव हिमाचल शिक्षा बोर्ड से डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन कांगड़ा @धर्मशाला के पद पर तैनाती दी गई है। इससे पहले रेखा देवी धर्मशाला स्थित गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात थीं। इसके अलावा दो उप शिक्षा निदेशकों का तबादला किया गया है। इसमें रोशन जस्वाल को उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक सोलन और श्रवण कुमार को उप शिक्षा निदेशक निरीक्षण सोलन में तैनात किया गया है।
प्रमोट कर उपनिदेशक बनाए गए प्रधानाचार्यों की लिस्ट नीचे देखें:-
- कर्म चंद को उप शिक्षा निदेशक सिरमौर लगाया गया
- नरेंद्र कुमार को उप शिक्षा निदेशक निरीक्षण जिला बिलासपुर
- अशोक कुमार को उप शिक्षा निदेशक निरीक्षण शिमला
- देवेंद्र सिंह को अतिरिक्त सचिव हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड
- सुरेंद्र पॉल को उप शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग मंडी
- विनोद कुमार को उप शिक्षा निदेशक निरीक्षण किन्नौर
- सुंदर सिंह को शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा शिमला
- प्रकाश चंद को उप शिक्षा निदेशक निरीक्षण कुल्लू
- सुरेंद्र सिंह को प्रारंभिक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला
- दयाराम को उप शिक्षा निदेशक निरीक्षण सिरमौर
- देवराज को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला
- जोगेंद्र राव को उप शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा किन्नौर
- अमरनाथ को उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा मंडी
- बसंत कुमार को उप शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा सिरमौर
- जगदीश चंद को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय शिमला
- अशोक नेगी को उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक किन्नौर
- मोहेंद्र कुमार को उप शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा बिलासपुर
- सीताराम को उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू
- सुरजीत सिंह को उप शिक्षा निदेशक उच्चतर शिक्षा लाहुल स्पीति
- रेखा देवी अतिरिक्त सचिव हिमाचल शिक्षा बोर्ड से डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन कांगड़ा @धर्मशाला