- Advertisement -
ठियोग। राजधानी शिमला (Shimla) के ठियोग में बुधवार को एक लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया। इस आगजनी में तीन पशु भी जिंदा जल गए (Burnt) हैं। इस मकान में 20 कमरे बताए जा रहे हैं। यह आग (Fire) उपमंडल ठियोग की घूंड़ पंचायत के तहत डुखर गांव में देर रात को लगी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन आग शॉट सर्किट से लगी होने की आशंका जताई जा रही है। इस आगजनी में घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। घर में रहने वाले लोगों के पास पहने हुए कपड़ों के अलावा कुछ भी नहीं बचा है। यह मकान घूंड़ पंचायत के प्रधान बेली राम झांगटा का था। इसमें पंचायत प्रधान के साथ उनके भाई राजेंद्र सिंह, बजिन्द्र सिंह, रत्न सिंह, व कल्पना रहते थे।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात को लगी आग की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी वह मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी समय पर नहीं पहुंच पाई और देखते ही देखते लकड़ी का मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम ठियोग कृष्ण कुमार शर्मा की अगुवाई में राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। एसडीएम ने प्रशासन की ओर से पीडि़त परिवार को राहत मैनुअल के हिसाब से आर्थिक मदद दी है। इसके अलावा राशनए तिरपालए कंबल दिए गए है। इसके अलावा एसडीएम ने प्रशासन की ओर से परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
- Advertisement -