Home » हिमाचल » देखते ही देखते Una के समूर में जली प्रवासियों की 20 झुग्गियां
देखते ही देखते Una के समूर में जली प्रवासियों की 20 झुग्गियां
Update: Monday, April 9, 2018 @ 11:15 AM
Slums Caught Fire: ऊना। जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव समुर स्थित प्रवासियों की झुग्गियों (Slums)में अचानक आग लग गई। आग की घटना में करीब 20 झुग्गियां (Slums0 जलकर कर राख हो गई, जिसमें करीब 80 हज़ार के नुकसान का अनुमान है। आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाया। वहीं ऊना पुलिस भी मामले को लेकर जांच कर रही है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दोपहर के समय लगी आग, सारा सामान जल कर हुआ राख
जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर को समुर स्थित प्रवासियों की झुग्गियां में आग लग गई। आग की लपटें देख प्रवासियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और आग बुझाने में जुट गए।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग की टीम में करमचंद, करतार सिंह, रामपाल, जीत कुमार, गुरनाम सिंह, नवीन ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। आग में विधा सिंह, राजकुमार, मुन्ना महतो व रोहित निवासी बिहार सहित अन्यों की झुग्गियों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग के प्रभारी करमचंद ने बताया कि टीम ने मौके पर पहुच आग पर काबू पाया।