- Advertisement -
नई दिल्ली। देश में जहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं राजधानी में भी महामारी भारी कहर मचा रही है। अब कोरोना वायरस संक्रमण दिल्ली मेट्रो तक भी पहुंच गया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के तकरीबन 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के अधिकारियों ने इस मामले में और जानकारी देते हुए कहा कि जो कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं, उनमें किसी भी तरह के कोरोना के लक्षण नहीं थे। सभी बिना लक्षण वाले मरीज हैं। अधिकारियों ने कहा कि सभी मरीज धीरे-धीरे बेहतर हो रहे हैं। बता दें कि राजधानी दिल्ली में 24 घंटे के अंदर 1359 नए केस सामने आ चुके हैं, वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 25 हजार पार कर चुकी है। मौत का आंकड़ा 650 तक पहुंच गया है। वहीं, 24 घंटे में कोरोना ने 22 लोगों की जान ली है।
Along with the rest of the country, DMRC is also fighting the battle against Covid – 19. Delhi Metro's employees have shown exemplary resilience in reporting back to their duties to keep the Metro system in all readiness for eventual resumption of services. #DMRCFightsCOVID pic.twitter.com/La5ev8Dgco
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 4, 2020
वहीं, DMRC ने कोरोना वायरस की वजह से मार्च के आखिर से ही दिल्ली मेट्रो का संचालन बंद कर रखा है। पिछले महीने जारी हुई नई गाइडलाइन (New guideline) में भी मेट्रो को दोबारा शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि जुलाई में स्कूल-कॉलेजों को खोलने के बाद मेट्रो को खोलने पर विचार किया जा सकता है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की तरफ से कहा गया है कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के बाद अगली नोटिस तक आम लोगों के लिए मेट्रो सेवाएं बंद रहेंगी। इस तरह कहा जा रहा है कि जुलाई में स्कूल-कॉलेज पर फैसले के बाद मेट्रो को फेज-3 में चलने की अनुमति दी जा सकती है।
- Advertisement -