- Advertisement -
पांवटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। हादसा उपमंडल पांवटा साहिब में बाइक और ट्रक (Bike -Truck) की टक्कर के चलते हुआ। इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का सिविल अस्पताल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को पांवटा के शमशेरपुर के समीप एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक की चपेट में आने से बाइक के पीछे बैठे युवक अशोक पुत्र यशपाल निवासी सिंघपुरा की मौत हो गई। जबकि बाइक चालक रामरतन पुत्र बाबूराम निवासी मध्य प्रदेश बुरी तरह घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि बाइक चालक रामरतन नाहन (Nahan) कैंट से बाइक को सर्विस के लिए पांवटा साहिब लेकर पहुंचा था। इस बीच एजेंसी में काम करने वाला युवक अशोक कुमार पीछे बैठकर बाइक का टायर दिखाने तारूवाला टायर एजेंसी की तरफ जा रहा था। जहां, ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। उधर, डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की जांच कर रही है। आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -