- Advertisement -
पांवटा साहिब। हिमाचल (Himachal) के जिला सिरमौर (Sirmaur) की पांवटा साहिब (Paonta Sahib) पुलिस ने नशे की भारी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने ट्रक से बरामद 200 किलोग्राम चूरा-पोस्त कब्जे में लेकर कार्रवाई तेज कर दी है। जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) से एक ट्रक में 200 किलोग्राम चूरा पोस्त धार्मिक नगरी पांवटा की ओर लाई जा रही है। इस बीच बहराल बैरियर पर पुलिस टीम ने गश्त के दौरान ट्रक से खेप बरामद कर ली। आरोपी चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार हरियाणा की तरफ से एक ट्रक पांवटा की तरफ पहुंचा। इस दौरान गश्त पर तैनात पुलिस (Police) दल वाहनों की तलाशी ले रहा था। वाहनों की तालाशी होती देख कर ट्रक (Truck) चालक मौके से फरार हो गया। संदेह होने पर पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली। इस दौरान 8 बोरों में भर कर लाया जा रहा करीब दो क्विंटल चूरा-पोस्त ट्रक से बरामद किया गया। इसके बाद एएसआई ज्ञान सिंह की टीम ने वाहन व चूरा पोस्त को कब्जे में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चूरा-पोस्त को ट्रक से हरियाणा से पांवटा क्षेत्र पहुंचाया जा रहा था। उधर, डीएसपी बीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चूरा-पोस्त व ट्रक को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई में जुटी है।
- Advertisement -