-
Advertisement
AIIMS के निर्माण कार्य में लगे 200 मजदूर पैदल ही घरों को निकले, रास्ते से वापस लाए
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर के तहत कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स (AIIMS in Bilaspur, Himachal Pradesh) में कार्यरत करीब 200 मजदूर शुक्रवार देर रात पैदल ही अपने घरों के लिए निकल गए। पुलिस दल ने इन्हे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर कल्लर के समीप रोका। देर रात एक बजे तक प्रशासनिक अधिकारी मजदूरों को मनाने में कामयाब हुए जिसके बाद इन सभी को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है।
एम्स के मजदूर जब देर रात अपने घरों की ओर निकले तो चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर नाके पर तैनात पुलिस कर्मी इतनी संख्या में मजदूरों को देखकर हैरान रह गए। उन्होंने तुरंत उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी। आनन-फानन में मौके पर एएसपी अमित शर्मा व डीएसपी अजय ठाकुर भी मौके पर पहुंच गए। सवा एक बजे के आसपास ये सभी मजदूर वापस बिलासपुर जाने के लिए तैयार हुए। उसके बाद एचआरटीसी की चार बसों में भरकर इन्हें राजकीय वरिष्ठ पाठशाला बाल रौड़ा सेक्टर स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। यहां इस वक्त लगभग 200 मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा है। एम्स अस्पताल के निर्माण कार्य में विभिन्न राज्यों के करीब 1200 मजदूर काम कर रहे हैं। कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते उपजे हालातों के चलते ये मजदूर कई दिनों से घर जाने की मांग कर रहे हैं।