टीईक्युआईपी के अंतर्गत 200 विद्यार्थियों ने ली नि:शुल्क कोचिंग
Update: Monday, December 24, 2018 @ 5:11 PM
सुंदरनगर। सिरडा इंजीनियरिंग कॉलेज में हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा गेट परीक्षार्थियों के लिए टीईक्युआईपी के अंतर्गत नि:शुल्क कोचिंग कक्षाएं शुरू की गई हैं। जिसका आरंभ कॉलेज के प्राचार्य व निर्देशक डॉ. देविंद्र शर्मा ने किया। 15 दिनों तक चलने वाले ट्रेनिंग शिविर में विभिन्न तकनीकी संस्थानों से आए हुए 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इसका आयोजन मानव संसाधन मंत्रालय के सौजन्य से किया जा रहा है। जिसे तकनीकी विवि की ओर से प्रदेश भर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. देविंद्र शर्मा ने बताया कि यह कक्षाएं न केवल गेट की परीक्षाओं के लिए ज़रूरी हैं। बल्कि इन कक्षाओं से दूसरे विद्यार्थियों के लिए जो विभिन्न चयन बोर्डों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए भी लाभप्रद हैं।
गौर रहे कि अंतिम वर्ष के छात्रों को शीतकालीन अवकाश के दौरान एनपीआईयू द्वारा निर्देशित एल 1 मानदंडों के आधार पर मैसर्स इंजीनियर्स अकादमी जयपुर द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां पर प्रशिक्षण के लिए मेजबान संस्थान में सिविल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए व्यवस्था की गई है। सिरडा कालेज के अध्यक्ष एनआर चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की इस दिशा में पहल सराहनीय है। जिसके दूरगार्मी सार्थक परिणाम सामने आएंगे।