- Advertisement -
नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एम्स (AIIMS) द्वारा नर्सिंग ऑफिसर और ग्रुप बी के लिए निकली 2000 वैकेंसी निकाली है। एम्स द्वारा स्टाफ नर्स-ग्रेड-II के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों पर भर्तियां डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के आधार पर की जाएंगी। एम्स रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अक्टूबर 2018 तय की गई है।
जॉब के इच्छुक लोगों को सबसे पहले एक परीक्षा पास करनी पड़ेगी। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी जो 7 दिसंबर 2018 को होनी है। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास बी।एससी(ऑनर्स) की डिग्री, नर्सिंग/बी।एससी या बी।एससी(पोस्ट सर्टिफिकेट)/पोस्ट बेसिक बी।एससी नर्सिंग या जनरल नर्सिंग में डिप्लोमा होना जरूरी है। वहीं अगर आवेदक के पास डिप्लोमा की डिग्री है तो उसके पास कम से कम 50 बेड वाले अस्पताल में 2 साल का वर्किंग एक्सपीरियंस होना चाहिए। वहीं आवेदकों की उम्र 30 साल से स्धिक नहीं होनी चाहिए।
- Advertisement -