- Advertisement -
बिलासपुर। बरमाणा पुलिस ने सलापड़ पुल (Salapur Bridge) पर गश्त के दौरान एक शख्स की गाड़ी से 204 बोतलें देशी शराब की बरामद की है। इस संबंध में पुलिस ने थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बरमाणा पुलिस ने सलापड़ पुल के पास नाकाबदीं की थी। उस दौरान एक गाड़ी (HP-31A-4574) वहां से निकली। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 204 बोतलें देशी शराब की बरामद हुई। गाड़ी में राजेन्द्र पुत्र गणपत निवासी सलापड़ जिला मंडी (Mandi) सवार था। पुलिस ने राजेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- Advertisement -