-
Advertisement
Hamirpur कोरोना पॉजिटिव के 206 प्राथमिक संपर्क आए सामने, सैंपल होंगे चेक
हमीरपुर। डीसी हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर (Hamirpur) जिला में कोरोना लक्षणों वाले व्यक्तियों की जांच के लिए रैपिड टेस्टिंग किट्स का उपयोग किया जाएगा। आगामी दिवस से यह किट्स यहां जिला में उपलब्ध हो जाएंगी, जिससे नमूनों के परीक्षण में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित जो दो व्यक्ति यहां पाए गए हैं, उनके प्राथमिक संपर्कों की ट्रेसिंग की जा रही है और अभी तक 206 ऐसे संपर्क सामने आ चुके हैं। इनमें से 62 व्यक्तियों का हमीरपुर से संबंधित कोरोना संक्रमित तथा 144 व्यक्तियों का नादौन उपमंडल के कोरोना संक्रमित व्यक्ति से संपर्क सामने आया है। इनमें से 101 लोगों के नमूने कल जांच के लिए भेजे गए थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली से Himachal लौटे दो सांसद, शांता बोले-कानून सब के लिए होता है
इसके अतिरिक्त कल स्क्रीनिंग (Screening) के दौरान फ्लू जैसे लक्षणों वाले 9 लोगों के और सैंपल टांडा भेजे गए हैं। इस तरह से कुल 110 सैंपल परीक्षण के लिए लगे हैं। उन्होंने कहा कि आज दोपहर बाद तक 130 और सैंपल परीक्षण के लिए एकत्र कर लिए गए हैं। इसके अतिरिक्त स्क्रीनिंग के दौरान फ्लू या अन्य ऐसे लक्षणों वाले लोगों के सेंपल भी एहतियातन परीक्षण के लिए एकत्र किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य विभाग की 100 टीमें प्रत्येक परिवार की स्क्रीनिंग कर रही हैं। आज 15 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन दोनों व्यक्तियों के प्राथमिक व द्वितयिक संपर्कों को चिह्नित कर इनकी हिस्ट्री ट्रेस करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए कंटेनमेंट एवं बफर जोन के शत-प्रतिशत स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा गया है।