- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में फर्जी बीपीएल राशन कार्ड (Fake BPL Ration Card) बनाकर गरीबों का सस्ता राशन डकारने वाले अफसरों से अब तक 21 लाख की रिकवरी की गई है। अब इन अफसरों के फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों पर गाज गिरेगी। मामले की एसडीएम (SDM) स्तर पर जांच की जा रही है। जांच में इन अफसरों के बीपीएल राशन कार्ड किन कर्मचारियों ने बनाए हैं, उनकी छानबीन की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकार इनके खिलाफ मामले दर्ज कराएगी।
प्रदेश सरकार का मानना है कि अफसरों से कहीं ज्यादा इन फर्जी बीपीएल राशन कार्डों को बनाने वाले कर्मचारी दोषी हैं। इन कर्मचारियों ने नियमों को ताक पर रखकर अफसरों के फर्जी बीपीएल राशन कार्ड बनाए हैं। जानकारी देते हुए खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग (Minister Rajendra Garg) ने बताया कि बाजार मूल्य के हिसाब से फर्जी बीपीएल अफसरों से रिकवरी कर ली गई है। फर्जी बीपीएल राशन कार्ड किसने बनाए हैंए इसकी जांच जारी है। एसडीएम की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
- Advertisement -