- Advertisement -
नई दिल्ली। रिकॉर्ड सर्दी ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। लो विजिबिलिटी (Low visibility) के कारण उत्तर रेलवे की 21 ट्रेनें गुरुवार को देरी से चलीं। भारतीय मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि चार जनवरी तक दिल्ली में ज्यादा शीत लहर नहीं होगी और तापमान में वृद्धि हो सकती है। हालांकि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के डेटा के अनुसार, गुरुवार को आनंद विहार का एक्यूआई 418, आरके पुरम का 426 और रोहिणी का 457 रिकॉर्ड किया गया है।
वहीं, बिहार में भी सर्दी का कहर जारी है। गया में हल्की, जबकि सहरसा, नवादा, बेगूसराय सहित राज्य के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी हुई। राजधानी पटना (Patna) सहित कई जगहों पर दोपहर तक बादल छाए रहे। शीतलहर के कारण पटना के जिलाधिकारी ने शहर के सभी 10वीं कक्षा तक के स्कूलों को पांच जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश निजी और सरकारी विद्यालयों पर लागू होगा। इससे पहले जिलाधिकारी ने ठंड के कारण दो जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। शीतलहर और कोहरे के कारण तापमान में गिरावट आ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर की रात को बिहार (Bihar) में पश्चिमी विक्षोभ ने प्रवेश किया है जिससे बारिश की संभावना बनी है। मौसम विभाग के अनुसार तीन-चार दिनों के बाद जब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्म हो जाएगा तो एकबार फिर पूरे प्रदेश में तापमान तेजी से गिरेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
- Advertisement -