-
Advertisement
Himachal: नशे में धंसता युवा वर्ग, 21 वर्षीय युवक के पास मिली डेढ़ किलो चरस
मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। नशा तस्कर कोरोना महामारी के बीच भी इसे बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में मंडी जिला की बल्ह पुलिस ने गुटकर के पास ही एक युवक को डेढ़ किलो से भी ज्यादा चरस (Charas) के साथ दबोचा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बल्ह पुलिस की टीम ने शनिवार को गुटकर के समीप मौजूद थी।
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट में भी नहीं मान रहे लोग-गंदा काम करते पकड़ में आए तीन
इस दौरान वहां से गुजर रहे एक युवक पर पुलिस को कुछ शक हुआ। जिसके चलते पुलिस ने युवक की शक के आधार पर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बैग से 1 किलो 506 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवक की पहचान 21 वर्षीय कुल्लू (Kullu) जिला बंजार निवासी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी (SP Mandi) शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group