- Advertisement -
ठियोग। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के अंतर्गत पड़ने वाले ठियोग के पास गुम्मा बाजार से एक युवक की लाश बरामद हुई है। बताया गया कि युवक की मौत चिट्टे के ओवरडोज की वजह से हुई है। पुलिस ने युवक की लाश के पास से इंजेक्शन-गोलियां भी बरामद की हैं। वहीं तहसील जुब्बल में मुख्य सड़क ठियोग हाटकोटी में दोची के पास सड़क के किनारे पर एक व्यक्ति का शव मिला है।
मामले की जानकारी मिलाने के बाद पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और डॉक्टरों की टीम से जांच करवा रही है। मृतक की पहचान शिमला के कोटगढ़ इलाके का 21 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है और डॉक्टरों की टीम को भी बुलाया गया है। प्रारंभिक जांच के दौरान इस बात के कायस लगाए जा रहे हैं कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज की वजह से हुई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। ठियोग के DSP ने लाश मिलने की पुष्टि की है। दूसरे मृतक की उम्र लगभग 38-40 साल बताई जा रही है। अभी तक शव की शनाख्त नहीं हो सकी है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जुब्बल अस्पताल ले गई है।
- Advertisement -