-
Advertisement
हिमाचल: सरिया उद्योग में रोलिंग मशीन की चपेट में आया 21 वर्षीय युवक, गई जान
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक 21 वर्षीय युवक की सरिया उद्योग में दर्दनाक मौत हो गई। यह युवक रोलिंग मशीन की चपेट में आ गया था। हादसा इतना दर्दनाक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादस औद्योगिक क्षेत्र स्थित अंबा सरिया शक्ति मिल में पेश आया। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव (Dead Body) को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार युवक सरिया उद्योग में काम कर रहा था। इसी बीच वह अचानक से रोलिंग मशीन (Rolling Machine) की चपेट में आ गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चंडीगढ़-मनाली एनएच पर अचानक धू-धूकर जल उठी कार, देखें वीडियो
हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान पलहोड़ी निवासी रणधीर पुत्र रितु राम के तौर पर की गई है। पुलिस ने युवक का शव मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, हादसे में पुलिस ने आईपीसी की धारा 287 व 304ए के तहत कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि उद्योगों में मजदूरों की सेफ्टी नियमों को लेकर समय-समय पर निरीक्षण किया जाना चाहिए, क्योंकि अक्सर ही उद्योगों खासकर लोहा उद्योगों में सेफ्टी पैरामीटर को लेकर लापरवाही बरती जाती है।