-
Advertisement
सिक्योरिटी गार्ड के 210 पदों के लिए नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई में होगी भर्ती
बिलासपुर। एसआईएस इंडिया (Security and Intelligence service) लिमिटेड कंपनी बिलासपुर 100 सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर भर्ती के लिए जिला रोजगार कार्यालय नाहन (Nahan) में 26 जून को इंटरव्यू लेगी। कैंपस इंटरव्यू उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब (Paonta Sahib) में 27 जून और उपरोजगार कार्यालय शिलाई में 28 जून को लिए जाएंगे। कुल 210 पदों पर भर्ती की जानी है।
इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 27 वर्ष होनी चाहिए। लंबाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80 से 85 सेंटीमीटर, वजन 56 से 90 किलोग्राम के बीच और शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को जिला बिलासपुर के शहतलाई में 26 दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें होस्टल व मैस सुविधा के साथ ड्रैस व सुरक्षा किट उपलब्ध करवाई जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार प्रात: 10 बजे रोजगार कार्यालय में 2 पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व बायोडाटा सहित इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं।
यह भी पढ़े:पूर्व सैनिक और शहीदों के आश्रितों के लिए 1343 पदों पर होगी भर्ती
यहां हैं 110 पोस्ट
मैसर्ज एसआईएस सिक्योरिटी सर्विसिज प्राइवेट लिमिटेड शाहतलाई उप रोजगार कार्यालय बंजार (Banjar) व आनी में सुरक्षा गार्ड के 110 पदों पर भी भर्ती करेगी। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास है। अभ्यर्थी का कद 168 सैंटीमीटर, वजन 56 से 95 किलोग्राम व आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 16000 से 19000 रुपए और कार्य का स्थान हिमाचल, पंजाब व उत्तराखंड रहेगा। इसके लिए साक्षात्कार 26 व 27 जून 2023 को उप रोजगार कार्यालय आनी व 28 जून को उप रोजगार कार्यालय बंजार में लिए जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार साक्षात्कार में समय पर आकर अपने शैक्षणिक योग्यता के वास्तविक प्रमाण पत्रों एवं फोटो कॉपी के साथ संबंधित रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।
यह भी पढ़े:हिमाचल में पेट्रोल पंप अटेंडेंट से लेकर मैनेजर तक 166 पदों पर होगी भर्ती