- Advertisement -
शिमला। हिमाचल में आज लगातार तीन दिन तक बर्फबारी (Snowfall) का दौर भले ही थम गया हो, लेकिन लोगों की दिक्कतें कम होती नहीं दिख रही हैं। अब लोगों को कड़ाके की ठंड और फिसलन से जूझना पड़ रहा है। पहाड़ों की रानी शिमला में बर्फ पर फिसलने से दर्जनों लोग घायल हुए हैं। ज्यादातर लोगों के टांग और बाजू फ्रैक्चर हुए हैं। कई लोगों को पीठ और सिर पर भी चोट लगी है। बर्फ के ऊपर फिसलन के चलते चोटिल होकर 22 लोग अकेले दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल (DDU Hospital) पहुंचे हैं, जिसमें से दो की हालात गंभीर बनी हुई है। इन दोनों घायलों को डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) में भर्ती करवाया गया है, जबकि अन्य को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।
उधर, आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल में भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं। लेकिन यहां पर ऐसे घायलों की संख्या कम है। घायलों में कॉलेज विद्यार्थी, रिज मैदान जा रही महिलाएं, बुजुर्ग और युवक शामिल हैं। बर्फबारी के बाद शहर की सड़कों में जमा कोहरा लोगों के लिए मुसीबत बना गया है। गुरुवार मौसम खुलते ही सड़कों पर चलना किसी जोखिम से कम नहीं था। लक्कड़ बाजार-आईजीएमसी-संजौली रोड पर भारी फिसलन के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। शिमला की मुख्य सड़क पर लिफ्ट की ढलान से लेकर होटल होली डे होम, बेम्लोइ, टॉलैंड, खलीनी, टॉलैंड से छोटा शिमला, छोटा शिमला से कसुम्पटी, छोटा शिमला और नवबहार के बीच बर्फ जमकर शीशा हो गई है। हालांकि जिला प्रशासन और एमसी प्रशासन सड़कों पर स्टोन क्रस्ट डाल रहा है। बावजूद इसके सड़कों पर फिसलन का सिलसिला जारी है। डीडीयू अस्पताल (DDU Hospital) के एमएस डॉक्टर लोकेंद्र शर्मा ने लोगों से चलते समय सावधानी बतरने की सलाह दी है।
- Advertisement -