- Advertisement -
नई दिल्ली। देश भर में लॉक डाउन (LockDown) के बावजूद कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी देखने को मिली है। देश में सबसे ज्यादा 220 नए कोरोना वायरस के मामले देखने में मिले हैं जिसके साथ कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1251 पहुंच गया है। मंगलवार सुबह तक मरने वालों की संख्या 39 पहुंच चुकी है। सोमवार से मंगलवार सुबह तक 11 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : दूरदर्शन ने किया ऐलान: Lockdown के बीच होगा ‘शक्तिमान’ का प्रसारण, जानें शो टाइमिंग
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 97 हो गई है। पिछले दो दिनों में कोरोना के करीब 50 नए मामले आए हैं। दिल्ली सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है। तमाम फैसले लिए जा रहे हैं। इस बीच नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। दिल्ली में अब तक 97 केस आए हैं, जिसमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 5 लोग ठीक हो गए हैं। अभी 89 केस एक्टिव हैं, जिसमें एक विदेशी है। दिल्ली के आरजीएसएसएच में कोरोना के 26 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 2168 लोगों का टेस्ट किया गया है, जिसमें 1846 की रिपोर्ट आ गई है। इसके अलावा दिल्ली में अब तक 21628 लोगों को होम क्वानरटीन किया गया है। संक्रमण से अब तक 39 मौतें हो चुकी हैं। मंगलवार सुबह एक महिला और एक बुजुर्ग की जान गई। केरल के तिरुवनंतपुरम में कोरोना पॉजिटिव 68 साल के व्यक्ति की मौत हो गई।
- Advertisement -