- Advertisement -
चंडीगढ़। साइबरों ठगी से आदमी तो परेशान है ही लेकिन अब बड़े नेताओं के साथ भी ये वारदातें होने लगी हैं। पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Captain Amarinder Singh) की पत्नी परणीत कौर के बैंक खाते से ठगों ने 23 लाख रुपए उड़ा लिए। ठगी के इस वारदात को अपराधियों ने झारखंड के जामताड़ा में अंजाम दिया। सीएम की पत्नी के साथ ठगी की यह वारदात करीब एक हफ्ते पहले हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक ठग ने खुद को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) का बैंक मैनेजर बताते हुए सांसद परणीत कौर को फोन किया और कहा कि आपके खाते में सैलरी क्रेडिट करनी है इसलिए जल्द से जल्द अपने एटीएम का नंबर और उसके पीछे लिखे अंक को बताएं वरना पैसा अकाउंट में ट्रांसफर नहीं हो पाएगा। ठग की बातों पर विश्वास कर परणीत कौर ने एटीएम का नंबर दे दिया जिसके तुरंत बाद उनके खाते से 23 लाख रुपए किसी ने निकाल लिए। जब अकाउंट से पैसे निकाले जाने का मैसेज परणीत कौर के पास पहुंचा तब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है।
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी ने तुरंत इसकी सूचना पंजाब पुलिस (Punjab Police) को दी जिसके बाद पुलिस के आला अधिकारी हरकत में आ गए। झारखंड के जामताड़ा से पंजाब पुलिस ने अताउल अंसारी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया। झारखंड पुलिस साइबर क्राइम के एक मामले में पहले भी अताउल को जेल भेज चुकी थी। पंजाब पुलिस जामताड़ा न्यायालय से रिमांड पर अताउल को अपने साथ ले गई है। इस मामले को लेकर एसपी जामताड़ा अंशुमन कुमार ने बताया कि पंजाब पुलिस जामताड़ा आई थी और ठगी के आरोपी को अपने साथ ले गई क्योंकि उसके खिलाफ पंजाब में ठगी का मामला दर्ज है।
- Advertisement -