-
Advertisement

बचपन में खाया था जिंदा मेंढक: अब निकलवाया ‘दिमाग के अंदर 17 साल से रह रहा’ 5-इंच लंबा कीड़ा
नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर शुरू होने के बाद से चीनी लोग और उनके खाने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं सामने आ चुकी हैं। इस सब के बीच चीन से ही एक बड़ा अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर डॉक्टर्स ने एक शख्स के मस्तिष्क (Brain) से 5-इंच लंबा कीड़ा निकाला है जो कथित तौर पर 17 साल से उसके सिर के अंदर रह रहा था। 23-वर्षीय शख्स को हाथों-पैरों में सुन्नपन महसूस होता था लेकिन उसे अनुवांशिक मानकर उसने नज़रअंदाज़ किया। 2015 में वह जब डॉक्टर के पास गया तो उसे पैरासाइट संबंधी बीमारी का पता चला।
17 साल तक कीड़े के साथ रहकर जिंदा बचने का पहला मामला
डॉक्टर्स ने बताया कि शख्स की बॉडी में ये कीड़ा कच्चा मेंढक या सांप खाने की वजह से पहुंचा था। उसने इस मीट को अधपका खाया होगा। जिसके बाद उसके पिता ने बताया कि उसने बचपन में उसे कच्चा मांस खिलाया था। डॉक्टर्स ने उसका नाम चेन बताया। इस बीमारी का नाम sparganosi mansoni है जो एक दुर्लभ पैरासिटिक बीमारी है। उसे चीन के जिआंगसु प्रांत के हॉस्पिटल ऑफ़ वुचैंग यूनिवर्सिटी में एडमिट किया गया था। उसे सिर में दर्द और सर्दी थी।
यह भी पढ़ें: Made in PRC नाम से भी बेचा जा रहा चीन में बना सामान, जानें क्या है मतलब
साल 2015 से उसकी बॉडी के ऊपरी हिस्से में कुछ भी महसूस नहीं हो रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि ये कीड़ा दिमाग में घुसकर उसके फंक्शन पर असर डालता है। सर्जरी के बाद अब चेन की हालत में सुधार हो रहा है। चीनी मीडिया के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा कि 6 साल की उम्र में लक्षण दिखने के बाद 17 साल तक कीड़े के साथ रहकर जिंदा बचने का शायद यह पहला मामला होगा। इससे पहले अप्रैल में 23 साल की युवती के दिमाग से 6 इंच का कीड़ा निकाला गया था।