Home » हिमाचल •
कुल्लू » खुशखबरी: हिमाचल में जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के 2300 पद
खुशखबरी: हिमाचल में जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के 2300 पद
Update: Friday, December 7, 2018 @ 2:12 PM
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के बेरोजगारों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल जल्द ही प्रदेश में खाली पड़े शिक्षकों के 2300 पद जल्द भरे जाएंगे। ये पद अधीनस्थ सेवा आयोग के अलावा बैचवाइज भी भरे जाएंगे। इस बात का खुलासा कृषि, सूचना प्रौद्योगिकी और जनजातीय विकास मंत्री डा. रामलाल मारकंडा द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि मंत्रिमंडल ने हाल ही में लगभग 2300 पदों को भरने के लिए मंजूरी प्रदान की है। गुरुवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए डा। मारकंडा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सरकारी शिक्षण संस्थानों के लिए ‘अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती’ योजना आरंभ की है। सरकारी स्कूलों में पढ़ने के बाद जीवन में सराहनीय मुकाम हासिल करने वाले पुराने विद्यार्थियों के नाम अब स्कूल में पट्टिका पर अंकित किए जाएंगे और उनको सम्मानित किया जाएगा।