- Advertisement -
दयाराम कश्यप /सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला में 24 लाख की चोरी (theft) की घटना सामने आई है। यह चोरी बैंक के अंदर हुई है। पीड़ित व्यक्ति भी सोलन जिला के आईटीआई के समीप ही रहता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार सोलन शहर के आईटीआई के समीप रहने वाला एक व्यक्ति राजगढ़ रोड स्थित एक बैंक (Bank) में पैसे जमा करवाने के लिए गया हुआ था। इस व्यक्ति ने बैंक में 45 हजार रुपए जमा करवाए। जबकि उसके बैग में उस समय 24 लाख रुपए और थे।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति पैसे जमा करवा रहा था। इसी बीच कोई अज्ञात व्यक्ति उसका पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। घटना का पता चलते ही व्यक्ति के होश उड़ गए और जिसके बाद बैंक में भी हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एसपी सोलन अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) थाना सदर सोलन में 24 लाख रुपए चोरी होने का मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि अभी इस संदर्भ में हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है। हर आने जाने वाले वाहन की तलाशी ली जा रही है। इसके अलावा पुलिस टीमें शहर में भी सक्रिय होकर आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।
- Advertisement -