- Advertisement -
ऊना। जिला ऊना (#Una) के हंडोला स्थित सतलुज दरिया (Sutlej River) में नहाने उतरा 24 वर्षीय युवक डूब गया। युवक की पहचान राहुल चौधरी पुत्र संतोष कुमार निवासी मैहतपुर बसदेहड़ा के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस (Police) घटनास्थल पर पुहंची और युवक की तलाश में जुट गई। देर शाम तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया। जानकारी के मुताबिक मैहतपुर बसदेहड़ा निवासी राहुल चौधरी आज दोपहर बाद अपने साथी के साथ हंडोला पुल पहुंचा, जहां पर राहुल ने नहाने के लिए पुल से नीचे सतलुज दरिया में छलांग लगा दी।
छलांग लगाने के बाद राहुल पानी के काफी नीचे चला गया, लेकिन बाहर ना आ पाया। इसके बाद साथी युवक ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग एकत्रित हुए। सूचना मिलने के बाद मैहतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी। एसपी ऊना अर्जित सेन का कहना है कि पुलिस पानी में लापता हुए युवक की तलाश कर रही है। इसके लिए बीबीएमबी अथॉरिटी (BBMB Authority) से भी बात की गई है, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
- Advertisement -