-
Advertisement
तमिल News चैनल के 25 कर्मचारी पाए गए Covid-19 पॉजिटिव, सस्पेंड करना पड़ा Live प्रोग्राम
चेन्नई। भारत में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां पर एक निजी समाचार चैनल (Tamil News Channel) में काम करने वाले 25 कर्मचारी कोरोना वायरस टेस्ट (Coronavirus Test) में पॉजिटिव (Positive) पाए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस चैनल के करीब 94 कर्मचारियों का कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया था। जिसमें से 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके चलते चैनल को अपना लाइव प्रोग्राम भी सस्पेंड करना पड़ा है।
वहीं पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद अन्य लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। पॉजिटिव पाए गए लोगों में पत्रकार, कैमरापर्सन और अन्य कर्मचारी शामिल हैं। गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को मुंबई में 53 मीडियाकर्मियों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पिछले सप्ताह यहां आयोजित एक स्पेशल कैंप में मीडियाकर्मियों का परीक्षण किया गया था, जिसमें करीब 53 पत्रकार कोरोना संक्रमित पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार अधिकांश मामलों में कोई लक्षण देखने को नहीं मिले हैं और अब इन सभी को घरों में ही क्वारंटाइन में भेजा गया है।