-
Advertisement

JNU: छात्रों के दो गुटों में लड़ाई, जेएनयू अध्यक्ष समेत 25 छात्र घायल
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में दो गुटों में हुई लड़ाई में 25 छात्र घायल हो गए है। वहीं, एक वीडियो सामने आया है जिसमें जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष के माथे से खून निकल रहा है। आईशी कह रही हैं, ‘मुझे मास्क लगाए गुंडों ने बेरहमी से मारा। मेरा खून बह रहा है। मुझे बेरहमी से पीटा गया।’
और कितना गीरोगे..
गिरने की भी हद होती है..👇लड़कियों पे हाथ उठाते है,RSS के गुंडे..
सर फुट चुका है, दिल पसीज रहा है दोस्तों..!!हिंसा की बात करने वाले भक्तों की एक भी ट्वीट नहीं आएगी,इनपे,,
सारे भक्त RSS के गुंडे को समर्थन करेगे#JNU#jnuprotests
https://t.co/V74Qg7I6x5 pic.twitter.com/7RQA3UcO2e— Bilkis Parween (@BilkisParween1) January 5, 2020
यह भी पढ़ें: CAA हिंसा : मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगी 5 लाख की आर्थिक सहायता
इस लड़ाई में जहां जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) पर हिंसा का आरोप लगा रहे हैं वहीं,दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने लेफ्ट के छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ पर हमला करने का आरोप लगाया है। छात्र संघ का आरोप है कि ‘एबीवीपी ने उन छात्रों पर हमला किया है जो जेएनयू में बड़े पैमाने पर फीस वृद्धि के खिलाफ शांतिपूर्वक विरोध कर रहे हैं।’ बताया जा रहा है कि यहां छात्रों के एक समूह पर कुछ नकाबपोश लोगों ने रॉड और डंडों से हमला किया है। अभी तक हमला करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है।