Home » Latest News •
मंडी » हिमाचल में कैंसर रोगियों का 25 से 30 फीसदी बढ़ा ग्राफ: राम लाल मार्कंडेय
हिमाचल में कैंसर रोगियों का 25 से 30 फीसदी बढ़ा ग्राफ: राम लाल मार्कंडेय
Update: Saturday, March 2, 2019 @ 10:18 PM
सुंदरनगर। प्रदेश में चार मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद भी कैंसर रोगियों (Cancer Patients) का ग्राफ 25 से 30 फीसदी बढ़ा है। यह बात कृषि मंत्री राम लाल मार्कंडेय (Agriculture Minister Ram Lal Markandey) ने नाचन (Nachan) में सीएम (CM) की मौजूदगी में कही। उन्होंने कहा इस बात का खुलासा आईजीएमसी (IGMC)के चिकित्सकों की ओर से जारी की गई रिपोर्ट (Report) में हुआ है।
उन्होंने कहा कि इसके पीछे मुख्य कारण मिलावटी खाना, कीटनाशकयुक्त खाद्य सामग्री का सेवन करना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 तक प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान नीति के तहत आगे बढ़ेंगे। इस दिशा में 321 करोड़ रुपए की कृषि विविधिकरण योजना कार्यन्वित की जा रही है और अब यह संभावना है कि जायका के दूसरे चरण की 1109 करोड़ रुपए की परियोजना भी प्रदेश को स्वीकृत होगी। इससे वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि हमें एक युवा और दूरदर्शी सीएम मिला है, जो सदैव आम आदमी के कल्याण के प्रति समर्पित है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के समग्र विकास के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की हैं।