- Advertisement -
मुंबई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में प्रसव के बाद समय पर एंबुलेंस (Ambulance) न मिलने की वजह से मराठी अभिनेत्री पूजा झुंजार (Marathi actress Pooja Jhunjar) की मौत (Died) हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि रविवार को पूजा झुंजार (25) व उनके नवजात की डिलीवरी के बाद मौत हो गई। वहीं पूजा के रिश्तेदारों का दावा है कि वक्त रहते ऐम्बुलेंस मिल जाती तो उनकी जान बच सकती थी। वहीं जिम्मेदार जांच कराने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, स्थानीय डॉक्टरों ने पूजा को गोरेगांव से 40 किलोमीटर दूर सिविल अस्पताल ले जाने को कहा था। पुलिस द्वारा बताया गया कि परिवार को हिंगोली के सिविल अस्पताल तक जाने के लिए कोई एंबुलेंस ही नहीं मिल पाया। लेकिन काफी इंतजार के बाद परिवार को एक निजी एंबुलेंस मिला लेकिन इससे पहले की वह पूजा को लेकर हिंगोली के सिविल अस्पताल पहुंचते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। नवजात को भी नहीं बचाया जा सका। बता दें कि पूजा ने दो मराठी फिल्मों में काम किया है। फिलहाल प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने काम से ब्रेक लिया था।
- Advertisement -