- Advertisement -
ऊना। अजनोली गांव का 25 वर्षीय ट्रक ड्राइवर रहस्यमयी ढंग से लापता (Missing) हो गया है। ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) युवक की पहचान जीवन सैणी के रूप में हुई है। युवक गुरुवार की रात से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने घटना के संबंध में थाना सदर में शिकायत (Complaint) दर्ज करवाते हुए पुलिस से अपने लाडले को खोजने की गुहार लगाई है। जीवन सैनी पेशे से ट्रक ड्राइवर है, वह 9 अगस्त की रात सोने के लिए अपने दूसरे मकान में गया था।
जब सुबह परिजन उसे उठाने गए तो वहां से पता चला कि जीवन रात को यहां पहुंचा ही नहीं था। परिजनों ने आसपास कई जगह उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद परेशान परिजनों ने रिश्तेदारों और उसके दोस्तों से भी संपर्क किया, लेकिन 48 घंटे गुजर जाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। परेशान परिजनों ने अपने स्तर पर आस पास के गांवों में भी उसकी तलाश करने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
- Advertisement -