- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में पुरुषों के मुकाबले 26 फीसदी कम महिलाओं के पास मोबाइल फ़ोन है। जीएसएमए के एक सर्वे (Survey) में यह बात सामने आई है कि भारत में 59 फीसदी महिलाओं के मोबाइल फोन हैं, लेकिन पुरुषों की तुलना में यह आंकड़ा 26 फीसदी कम है।
लंदन (London) की ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्युनिकेशन (Global System for Mobile Communication) की ‘मोबाइल जेंडर गैप रिपोर्ट (Mobile Gender Gap Report) 2019’ में यह जानकारी दी गई है। इसके मुताबिक, 2014 के बाद से दुनियाभर में मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाली महिलाओं की संख्या 25 करोड़ तक बढ़ गई है। इसमें से भारत में 80 फीसदी पुरुषों और 59 फीसदी महिलाओं के बाद मोबाइल फोन हैं। यह अंतर 26 फीसदी है।
महिला-पुरुष के बीच अंतर कम तो मोबाइल इंडस्ट्री को फायदा
सर्वे में यह बात भी सामने आई कि भारत के 59 फीसदी पुरुष और 42 फीसदी महिलाएं इंटरनेट (Internet) का इस्तेमाल करती हैं। पाकिस्तान (Pakistan) में जेंडर गैप (Gender gap) भारत से कहीं ज्यादा है, जहां मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले पुरुष और महिलाओं के बीच 37 फीसदी का अंतर है। मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करने में 71 फीसदी का अंतर है। जीएसएमए (GSMA) के सर्वे के अनुसार 2023 तक पुरुष और महिलाओं के बीच के अंतर को कम हुआ तो इससे मोबाइल इंडस्ट्री को करीब 10 लाख करोड़ रुपए का फायदा हो सकता है।
- Advertisement -