- Advertisement -
नम्होल(बिलासपुर)। जुखाला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गसोड़ गांव में बीती रात चोरों ने 26 बोरी गेहूं पर हाथ साफ कर लिया। शिकायतकर्ता रूपलाल चौधरी ने बताया कि उसने गांव-गांव जाकर गेहूं एकत्रित थी, जिसे उसने अपनी जीप में डाल कर रखा था। गुरुवार रात को उसने जीप (Jeep) अपने स्टोर के पास खड़ी की और खुद स्टोर में सोया हुआ था।
जीप में गेहूं (Wheat) की 52 बोरियां (Sacks) रखी हुई थीं। रूप लाल ने बताया कि रात को करीब डेढ़ बजे लाइट चली गई। हालांकि रात को कुछ आवाजें सुनने के बाद वह बाहर निकला, मगर तब वहां कोई नहीं दिखाई दिया।
सुबह उसने देखा कि जीप में लदी 26 बोरी गेहूं गायब थी। रूप लाल के अनुसार करीब 15 क्विंटल गेहूं चोरी (Stolen) हुई है, जिसका मूल्य करीब 27 हजार रुपए बनता है। उसने इसकी शिकायत पुलिस चौकी नम्होल (Namhol) में दर्ज करवा दी है। गौरतलब है कि जुखाला में काफी अरसे के बाद चोरी की घटना घटी है। इससे पूर्व यहां पर बहुत सारी चोरियां हुई हैं।
चोर यहां से एटीएम तक चुरा कर ले गए थे। इसके बाद चोरी की इन घटनाओं पर विराम लगा था, लेकिन अब काफी अरसे के बाद फिर से चोर सक्रीय होने से ग्रामीण सहमे हुए हैं। पुलिस चौकी नम्होल के प्रभारी लेख राज ने गेहूं चोरी की शिकायत मिलने की पुष्टि की है।
- Advertisement -