- Advertisement -
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryana)में कोरोना वायरस (Corona virus) के 27 मामलों की बढ़ोतरी हुई है। यह सारे मामले शनिवार को सामने आए हैं, जो मामले तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। इन मामलों के सामने आने के बाद हरियाणा में कुल मामलों की संख्या 71 पहुंच गई है। जबकि, राज्य में कोरोना से संक्रमित जमात के लोगों का आंकड़ा 28 हो गया है।
हरियाणा में सबसे ज्यादा मामले पलवल जिले से सामने आए हैं। फरीदाबाद में आठ और कैथल में भी एक जमाती पॉजिटिव पाया गया है। मरीजों के आंकड़े में पलवल पहले नंबर पर है। पलवल में अब 17 केस हो गए हैं, जिनमें से एक ठीक हो चुका है। इस तरह से गुरूग्राम में 8, हिसार 1, करनाल 1, कैथल 1, नूंह 3, पलवल 16, पानीपत 1, पंचकूला में 2, रोहतक 1, सिरसा में 3 मरीज है। जबकि, राज्य में तब्लीगी जमात से लौटे लोगों का आंकड़ा 1372 पहुंच गया है। हरियाणा के स्वास्थ्य वा गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में एक माह के अंतराल में आए सभी जमातियों के कोरोना टेस्ट किए जाएंगे।
- Advertisement -