- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) प्रदेश में 27 और नई पंचायतें बनेंगी। सरकार ने इस संबंध में शनिवार को अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। अब तक कुल 310 नई पंचायतों की तीन अधिसूचनाएं प्रदेश सरकार जारी कर चुकी है। सरकार के पास 487 नई पंचायतें बनाने के लिए प्रस्ताव आए थे। इन 27 पंचायतों के सदस्य सात दिन में संबंधित डीसी (DC) के पास अपने सुझाव और शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं। डीसी के पास इनको निपटाकर सरकार के पास मामला भेजने लिए तीन दिन का समय होगा।
यह भी पढ़ें: स्पेशल रिपोर्टः कैसे अर्श से फर्श तक पहुंचा हिमाचल में Tourism Sector, आंकड़ों में जाने
सरकार ने पहले तो तय मानदंडों के अनुसार नई पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की थी। मगर अब नेताओं और लोगों के दबाव के कारण नई पंचायतों की अधिसूचना जारी करनी पड़ रही है। गत दिन 53 नई पंचायतों की अधिसूचना जारी हुई थी। जिन जिलों में 27 नई पंचायतें बनाने की अधिसूचना जारी की गई है, उनमें शिमला, सिरमौर, हमीरपुर, सोलन, कांगड़ा, मंडी और शिमला शामिल हैं। कई पंचायतों के नेताओं और सदस्यों ने सरकार से नाराजगी जताई थी कि उनको नई पंचायतों से वंचित रखा गया है।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी YouTube Channel…
- Advertisement -