- Advertisement -
मुंबई। महाराष्ट्र स्थित मुंबई के मलाड इलाके में क्लब क्रिकेटर करन तिवारी (27) का शव पंखे से लटका हुआ मिला। 27-वर्षीय करन तिवारी (Karan Tiwari) ने अपने घर पर पंखे से लटक कर आत्महत्या (Suicide) की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुरार पुलिस स्टेशन में एक्सिडेंटल डेथ का केस दर्ज किया गया है, कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। करन के दोस्त ने बताया कि आईपीएल में सेलेक्शन नहीं होने के कारण वह दुखी था और उसने अपनी जान दे दी।
सुसाइड से पहले करन ने उदयपुर में अपने बेस्ट फ्रेंड को फोन कर कहा था कि वह आईपीएल (IPL) में खेलने का मौका ना मिलने से निराश हैं और खुदकुशी कर लेंगे। उनके कोच उनके लिए अच्छा स्थानीय क्लब ढूंढने की कोशिश कर रहे थे। मुंबई के इस क्रिकेटर को स्थानीय क्रिकेट में जूनियर डेल स्टेन के नाम से पहचाना जाता था। स्टेन साउथ अफ्रीकन गेंदबाज हैं। करन का एक्शन और कद काठी साउथ अफ्रीकाई दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन से मिलती थी।
करन मिडिल क्लास परिवार से थे। पुलिस ने कहा कि करन ने अपने एक करीबी दोस्त को फोन किया था और उनसे मौजूदा स्थिति के बारे में बात की थी। करन इस बात से परेशान थे कि उन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए मौका नहीं मिल रहा है। करन ने राजस्थान में रह रहे अपने दोस्त से बात की थी। करन के दोस्त ने यह सारी बातें उनकी बहन को बताईं, जो राजस्थान में ही रहती हैं। सोमवार रात करीब 10:30 बजे करन अपने कमरे में गए और दरवाजा बंद कर लिया, जब तक दरवाजा तोड़ा गया वो मर चुके थे। कुरार पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा है, ‘हमने एडीआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच जारी है।’
- Advertisement -