- Advertisement -
आपने अकसर लोगों को ये कहते हुए सुना होगा कि प्यार उम्र नहीं देखता, जब होना होता है हो जाता है। एक ऐसे ही मामले के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जब एक 83 साल के बुजुर्ग से 27 साल ही युवती ने शादी कर ली। मामला इंडोनेशिया (Indonesia)से सामने आया। दोनों पहली बार जुलाई 2019 में मिले थे। इंडोनेशिया की रहे वाली लड़की नूरानी तनाव (depression) में थी, जिससे निकलने में 83 साल के सुदरगो ने उसकी मदद की थी।
सुदरगो के साथ कुछ दिन रहने के बाद वह खुद में फर्क महसूस करने लगी और उसे इलाज (treatment) के लिए अपने घर भी बुलाने लगी। इलाज के दौरान दोनों में अच्छी बातचीत होती थी। नूरानी को सुदरगो से बात करना पसंद था। मुलाक़ात के एक ही महीने के बाद नूरानी ने सुदरगो को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। इस प्रस्ताव को वे भी नहीं ठुकरा पाए और दोनों ने 18 अगस्त को शादी कर ली।
- Advertisement -