- Advertisement -
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में स्टाफ नर्स (Staff Nurse) के 28 पद बैच आधार (Batch Basis) पर भरे जा रहे हैं। यह भर्ती निदेशालय चिकित्सा सेवाएं हिमाचल प्रदेश (Directorate Medical Services Himachal Pradesh) द्वारा की जाएगी। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी ऊना (Una) अनीता गौतम ने दी है। उन्होंने बताया कि सामान्य श्रेणी हेतु 2009 बैच के लिए 11 पद, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी हेतु 2009 बैच के लिए 1 पद, अनुसूचित जाति श्रेणी में 2010 बैच के लिए 4 पद, अनुसूचित जाति श्रेणी में स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के अपटूडेट बैच के लिए 2 पद, एससी आइआरडीपी श्रेणी में 2012 बैच के लिए 2 पद, ओबीसी श्रेणी में 2010 बैच के लिए 5 पद, ओबीसी आइआरडीपी में 2014 बैच के लिए 1 पद और अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 2010 बैच के लिए 2 पद भरे जाएंगे। अनीता गौतम ने बताया कि जिन अभ्यार्थियों का नाम रोजगार कार्यालय में दर्ज है, वे 20 नवंबर तक संबंधित रोजगार कार्यालय में अपने रोजगार प्रमाण पत्र (Employment Certificate) सहित संपर्क करना सुनिश्चित कर लें, ताकि उनके नाम चिकित्सा सेवाएं विभाग को भेजे जा सकें।
- Advertisement -