-
Advertisement

NDRF के तहत हिमाचल को केंद्र से 284.94 करोड़ मंजूर, जयराम बोले-थैंक्स
Last Updated on January 7, 2020 by Deepak
शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने प्रदेश में मानसून के दौरान भारी वर्षा और बाढ़ के कारण हुई क्षति की पूर्ति के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (National Disaster Relief Fund) के अंतर्गत 284.94 करोड़ रुपए स्वीकृत करने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित राष्ट्रीय समिति की बैठक में यह स्वीकृति प्रदान की गई। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष मानसून में हुए कुल 2099 करोड़ रुपए के नुकसान की भरपाई के लिए 312 करोड़ रुपए (17 प्रतिशत) प्रदान किए थे।
यह भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 7900 करोड़ रुपए का राज्य योजना आकार प्रस्तावित
उन्होंने कहा कि प्रदेश को पिछले दो वर्ष में मानसून (Monsoon) से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र से एनडीआरएफ NDRF के अंतर्गत सर्वाधिक सहायता मिली है। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार को पिछले वर्ष सर्दी के मौसम में हुए नुकसान के लिए केंद्र से 64.49 करोड़ रुपए मिले थे। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि विकास कार्यों के लिए भारत सरकार राज्य को उदार वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। केंद्र से आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए राज्य का मामला प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करने के लिए उन्होंने प्रधान सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन दल की सराहना की।