- Advertisement -
29 Lakh Looted : बद्दी। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के एटीएम में पैसा डालने आए कर्मियों से बाइक सवार बदमाश 29 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं। घटना उस समय हुई जब प्राइवेट एजेंसी के कर्मचारी विजय और अजीत शर्मा बद्दी विवि में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में पैसे डालने जा रहे थे। दोनों कर्मचारी बाइक से ही बिना किसी सुरक्षा के 29 लाख रुपए एटीएम में डालने के लिए ले जा रहे थे। जैसे से ही वे भुड्ड के पास पहुंचे तो वहां पर बिना नंबर की बाइक पर पहले ही तैयार बैठे लूटेरों ने चाकू की नोंक पर उनसे पैसों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हो गई है, जिसे पुलिस खंगालने में जुटी हुई है। वहीं, डीएसपी खजाना राम ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर चारों ओर नाकाबंदी कर दी है, वहीं पड़ोसी राज्यों की पुलिस से संपर्क कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है और जल्द लूटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पैसे ले जाने वाले कर्मियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में
गौर हो कि एटीएम में पैसा डालने वाली एजेंसियों के पास बाकायदा सुरक्षा उपकरणों व सुरक्षा कर्मियों से लैस वाहन होते हैं। लेकिन हैरात की बात यह है कि बद्दी विवि के एटीएम में पैसे डालने जा रहे कर्मचारी बाइक पर थे, जिसमें न तो कोई सुरक्षा थी और इनसे लूटपाट करना भी आसान था। ऐसे में एटीएम में पैसे डालने वाली इन एजेंसियों पर भी कई सवाल खड़े होते हैं।
- Advertisement -