- Advertisement -
नई दिल्ली। धारा 370 (Article 370) के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर (jammu and Kashmir) में पहला गणतंत्र दिवस (Repulic day) है, ऐसे में सरकार ने इस उपलक्ष पर यहां के लोगों को गणतंत्र दिवस का तोहफा दे दिया है। खबर है कि राज्य में शनिवार से प्रीपेड (Prepaid) और पोस्टपेड (Postpaid) यूजर्स के लिए 2जी इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गईं हैं। राज्य के लोग पांच महीने के बाद इंटरनेट सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
बता दें, इंटरनेट सेवा बहाल करने के साथ ही लोगों के लिए सरकार ने 301 वेबसाइट की व्हाइट लिस्ट जारी की है। मोबाइल पर 2जी इंटरनेट सेवा 31 जनवरी तक बहाल रहेगी। इसके बाद समीक्षा कर इसे जारी रखने पर विचार किया जाएगा। जम्मू संभाग के सभी 10 जिलों तथा कश्मीर संभाग के दो जिलों कुपवाड़ा व बांदीपोरा में पोस्टपेड यूजर्स के लिए 2जी मोबाइल इंटरनेट सुविधा 18 जनवरी को बहाल की गई थी। इंटरनेट सुविधा बहाल करने के साथ ही ये भी कहा गया है कि इन सुविधाओं का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।
- Advertisement -